दिल्ली शव कांड: पुलिस के हाथ लगा एक ऐसा रजिस्टर जिसमें लिखीं थी ये चौकाने वाली बातें...

एक घर और उसके अंदर डरावने हालात में 11 लाशें. ये क्या किसी अलौकिक शक्ति के पीछे भागने की कहानी है या अनसुलझे रहस्य का कोई काला जादू. पुलिस की थ्योरी इसी ओर इशारा कर रही है. 11 मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस की टीमों को मौका ए वारदात से कोई सुसाइड नोट तो नही मिला है लेकिन पुलिस के जो हाथ लगा है वो बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस सूत्रों की मानें जिस जाल से शव लटके हुए थे। उसी के बगल वाले कमरे से दो रजिस्टर मिले है. जिसमें अलौकिक शक्तियां, मोक्ष के लिए मौत ही एक द्वार व आत्मा का अध्यात्म से रिश्ता जैसी अजीबो गरीब बातें लिखी हुई हैं. मोक्ष प्राप्त करना है तो जीवन को त्यागना होगा. जीवन को त्यागने के लिए मौत को गले लगाना होगा. केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने ऐसा दावा किया है कि उन्हें घर से कुछ नोट्स मिले हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई है. हाथ से लिखे नोटों में कहा गया है मानव शरीर अस्थायी है और अपनी आंखें और मुंह बंद करके डर से बाहर आ सकते हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक घर से बरामद दो रजिस्टर की शुरुआती जांच में ये पता चला है कि किस व्यक्ति कहां खड़ा होकर लटकना है, इतना ही नहीं ये भी लिखा गया है कि दरवाज़े पर किस व्यक्ति को लटकना है और जैसा रजिस्टर में लिखा गया है सभी शव उसी हालात में मिले. मतलब जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी उसी तरह से हैरान करने वाली घटना में और बातें निकलकर आएगी.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2018, 12:40 PM IST

एक घर और उसके अंदर डरावने हालात में 11 लाशें. ये क्या किसी अलौकिक शक्ति के पीछे भागने की कहानी है या अनसुलझे रहस्य का कोई काला जादू. पुलिस की थ्योरी इसी ओर इशारा कर रही है. 11 मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस की टीमों को मौका ए वारदात से कोई सुसाइड नोट तो नही मिला है लेकिन पुलिस के जो हाथ लगा है वो बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस सूत्रों की मानें जिस जाल से शव लटके हुए थे। उसी के बगल वाले कमरे से दो रजिस्टर मिले है. जिसमें अलौकिक शक्तियां, मोक्ष के लिए मौत ही एक द्वार व आत्मा का अध्यात्म से रिश्ता जैसी अजीबो गरीब बातें लिखी हुई हैं. मोक्ष प्राप्त करना है तो जीवन को त्यागना होगा. जीवन को त्यागने के लिए मौत को गले लगाना होगा. केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने ऐसा दावा किया है कि उन्हें घर से कुछ नोट्स मिले हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई है. हाथ से लिखे नोटों में कहा गया है मानव शरीर अस्थायी है और अपनी आंखें और मुंह बंद करके डर से बाहर आ सकते हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक घर से बरामद दो रजिस्टर की शुरुआती जांच में ये पता चला है कि किस व्यक्ति कहां खड़ा होकर लटकना है, इतना ही नहीं ये भी लिखा गया है कि दरवाज़े पर किस व्यक्ति को लटकना है और जैसा रजिस्टर में लिखा गया है सभी शव उसी हालात में मिले. मतलब जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी उसी तरह से हैरान करने वाली घटना में और बातें निकलकर आएगी.