दिल्ली: क्या है 11 शवों का रहस्य ?
दिल्ली के बुराड़ी में जिन 11 लोगों के शव मिले हैं. उनमें बच्चों के शव भी शामिल हैं. पुलिस को शक है कि परिवार के किसी सदस्य ने ही मर्डर के बाद खुद को भी खत्म कर लिया हो. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कितने लोगों ने मर्डर किया और कितनों ने सुसाइड. मरने वालों के हाथ-पैर बंधे हुए थे. आंख और मुंह पर भी पट्टी बंधी थी. पुलिस के मुताबिक 9 लोगों के शव घर के आंगन में लोहे के जाल से लटके मिले हैं. एक महिला का शव बाथरूम में पड़ा मिला है.
- Zee Media Bureau
- Jul 2, 2018, 10:45 AM IST
दिल्ली के बुराड़ी में जिन 11 लोगों के शव मिले हैं. उनमें बच्चों के शव भी शामिल हैं. पुलिस को शक है कि परिवार के किसी सदस्य ने ही मर्डर के बाद खुद को भी खत्म कर लिया हो. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कितने लोगों ने मर्डर किया और कितनों ने सुसाइड. मरने वालों के हाथ-पैर बंधे हुए थे. आंख और मुंह पर भी पट्टी बंधी थी. पुलिस के मुताबिक 9 लोगों के शव घर के आंगन में लोहे के जाल से लटके मिले हैं. एक महिला का शव बाथरूम में पड़ा मिला है.