दिल्ली में सांस'बंदी से माहाआफ़त
दिल्ली और आसापास की हवा जहरीली होने की वजह ईरान और अफगानिस्तान हैं । दरअसल ईरान-अफगानिस्तान से धूल भरी हवा चली है. ये हवा 20 हज़ार फीट की ऊंचाई पर चल रही है. हवा राजस्थान होते दिल्ली आ रही है. राजस्थान में रात का तापमान भी दिन जैसा रह रहा है. कल रात दिल्ली में भी तापमान दिन जैसा था. इस वजह से दिल्ली-NCR में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.
- Zee Media Bureau
- Jun 14, 2018, 07:30 PM IST
दिल्ली और आसापास की हवा जहरीली होने की वजह ईरान और अफगानिस्तान हैं । दरअसल ईरान-अफगानिस्तान से धूल भरी हवा चली है. ये हवा 20 हज़ार फीट की ऊंचाई पर चल रही है. हवा राजस्थान होते दिल्ली आ रही है. राजस्थान में रात का तापमान भी दिन जैसा रह रहा है. कल रात दिल्ली में भी तापमान दिन जैसा था. इस वजह से दिल्ली-NCR में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.