Delhi Rain Update: गोदी में आए Akhilesh Yadav के चाचा Ramgopal Yadav, जानें क्यों आई ये नौबत

  • Arpna Dubey
  • Jun 28, 2024, 01:18 PM IST

Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR में हुई पहली बरसात ने ही आम जनता के साथ ही VIP लोगों को भी मुसीबत में डाल दिया है. शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद SP मुखिया Akhilesh Yadav के चाचा और राज्यसभा सांसद Ramgopal Yadav का घर भी बारिश के पानी में डूब गया. हालात इतने खराब हो गए कि घर से निकलते समय सांसद को गोद में उठाकर कार में बैठाना पड़ा. ये परेशानी झेलने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि NDMC की कार्यशैली पर सवाल उठाए. वहीं रामगोपाल यादव का Video Viral हुआ है.

ट्रेंडिंग विडोज़