Diwali के बाद Delhi की हवा फिर खराब, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं और Pollution बढ़ा तो होगी दिक्कत!

  • Priyanka Karnwal
  • Nov 13, 2023, 01:54 PM IST

Delhi Air Pollution : दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया.दिवाली के बाद दिल्ली की हवा पर-क्या आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे,दिल्ली में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, और प्रदूषण बढ़ा तो दिक्कत होगी. वीडियो में जानें क्या कहना है एक्सपर्टस का.