शहीद औरंगजेब के घर पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

शहीद औरंगज़ेब के परिवार से मिलने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं है. पुंछ में शहीद के गांव पहुंचकर पिता से मुलाक़ात की. सेना के जवान औरंगज़ेब की 14 जून को हत्या कर दी थी आतंकियों ने. ईद की छुट्टी मनाने घर जाते वक्त रास्ते से अगवा किया था. निर्मला सीतारमण के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. शहीद औरंगजेब के घर के आसपास भारी संख्या में जवान तैनात

  • Zee Media Bureau
  • Jun 20, 2018, 01:40 PM IST

शहीद औरंगज़ेब के परिवार से मिलने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं है. पुंछ में शहीद के गांव पहुंचकर पिता से मुलाक़ात की. सेना के जवान औरंगज़ेब की 14 जून को हत्या कर दी थी आतंकियों ने. ईद की छुट्टी मनाने घर जाते वक्त रास्ते से अगवा किया था. निर्मला सीतारमण के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. शहीद औरंगजेब के घर के आसपास भारी संख्या में जवान तैनात

ट्रेंडिंग विडोज़