Deer in Office Viral Video: जब पुलिस के हत्थे चढ़ा हिरण देखे वायरल वीडियो

  • Jaanvi Godla
  • Jun 19, 2023, 04:19 PM IST

Deer in Office Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. आमतौर पर आपने पुलिस को अपराधी को पकड़कर ले जाते देखा होगा. लेकिन यहां पुलिस एक हिरण को पकड़ कर ले जाती नजर आ रही है. दरअसल हिरण एक ऑफिस में घूस गया था. जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर ऑफिस से निकाला गया.