Swati Maliwal का सनसनीखेज आरोप, 'पापा ने मेरा यौन शोषण किया, इतना मारते थे कि खून निकल जाता था'
- Zee Media Bureau
- Mar 11, 2023, 06:20 PM IST
DCW Swati Maliwal Sexually Assaulted: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल(dcw chief swati maliwal) ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है. दिल्ली में महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने अपने ही Father पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही उनका आरोप है कि वो स्वाति के पिता उन्हें बहुत ज्यादा पीटते थे कि खून तक निकल जाता था.