एक और बलात्कारी बाबा ?

कलयुग में धर्म का धंधा करनेवाले एक और बाबा पर रेप का संगीन आरोप लगा है। पहले आसाराम, फिर गुरमीत राम रहीम, फिर वीरेंद्र देव दीक्षित और अब दाती महाराज। लोगों को शनि की साढ़े सती से मुक्ति दिलाने का दावा करनेवाले दाती महाराज पर रेप का आरोप लगा है। दाती महाराजा पर उनकी एक शिष्या ने ही रेप का आरोप लगाया है। 25 साल की लड़की ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल चेकअप करवाया।

  • Zee Media Bureau
  • Jun 12, 2018, 02:03 PM IST

कलयुग में धर्म का धंधा करनेवाले एक और बाबा पर रेप का संगीन आरोप लगा है। पहले आसाराम, फिर गुरमीत राम रहीम, फिर वीरेंद्र देव दीक्षित और अब दाती महाराज। लोगों को शनि की साढ़े सती से मुक्ति दिलाने का दावा करनेवाले दाती महाराज पर रेप का आरोप लगा है। दाती महाराजा पर उनकी एक शिष्या ने ही रेप का आरोप लगाया है। 25 साल की लड़की ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल चेकअप करवाया। दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज किया गया है

ट्रेंडिंग विडोज़