डॉग को पसंद आ गई बच्ची की बार्बी डॉल, कुछ इस तरह डॉल को लेकर भागा

  • Zee Media Bureau
  • Aug 3, 2022, 11:55 AM IST

सोशल मीडिया पर डॉग का एक क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दो छोटी बच्चियां पूल में खेल रही होती हैं. वहां डॉग भी आ जाता है और उसकी नजर बच्ची कि बार्बी डॉल पर होती है. वीडियो में आगे आप देखेगें कि, डॉग बड़ी ही चालाकि से डॉल को लेकर भाग जाता है.