टोल टैक्स नाके पर क्राइम ब्रांच के सीओ की गुंडागर्दी

अमरोहा में एनएच 24 पर टोल टैक्स नाके पर क्राइम ब्रांच के सीओ की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां तैनात टोलकर्मियों का आरोप है कि सीओ बगैर किसी काम के टोल प्लाजा पर आए और टोल नाके पर तैनात कर्मचारियों से मारपीट की और टोल नाके को टोल फ्री करा दिया. आरोप है कि सीओ कुलदीप कुकरेती पर अपनी प्राइवेट कार से कही जा रहे थे. रास्ते में पड़नेवाले टोल नाके के कर्मचारियों ने उनसे टोल मांगा बस इसी बात पर कुलदीप कुकरेती नाराज हो गए और केबिन में घुसकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस फुटेज में सीओ कुकरेती मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित कर्मचारियों ने सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2018, 10:49 AM IST

अमरोहा में एनएच 24 पर टोल टैक्स नाके पर क्राइम ब्रांच के सीओ की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां तैनात टोलकर्मियों का आरोप है कि सीओ बगैर किसी काम के टोल प्लाजा पर आए और टोल नाके पर तैनात कर्मचारियों से मारपीट की और टोल नाके को टोल फ्री करा दिया. आरोप है कि सीओ कुलदीप कुकरेती पर अपनी प्राइवेट कार से कही जा रहे थे. रास्ते में पड़नेवाले टोल नाके के कर्मचारियों ने उनसे टोल मांगा बस इसी बात पर कुलदीप कुकरेती नाराज हो गए और केबिन में घुसकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस फुटेज में सीओ कुकरेती मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित कर्मचारियों ने सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.