MS Dhoni Viral Video: फैन को Autograph देने के बाद MS Dhoni ने मांगी Chocolate, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

  • Zee Media Bureau
  • Sep 12, 2023, 04:28 PM IST

Mahendra Singh Dhoni Viral Video: दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ना केवल अपने खेल बल्कि सादगी से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं. माही का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो एक फैन को मिनी बैट में ऑटोग्राफ देते हुए उसे थमाते हैं. इसके बाद वो कहते हैं चॉकलेट वापस कर दो. जिसे शायद उन्होंने ऑटोग्राफ देते समय पकड़ा रखा था.