Ira-Nupur Wedding: आयरा खान और नूपुर शिखरे के मेहंदी सेरेमनी में 'जुगनू' गाने पर कपल ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो

  • Aasif Khan
  • Jan 9, 2024, 06:08 PM IST

Ira-Nupur Wedding: आयरा खान और नूपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज कर ली है. अब कपल राजस्थान के उदयपुर के ताज लेक पैलेस में रीति-रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही है. इस दौरान आयरा ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर फंक्शन में दोनों कपल ने खूब डांस किया. सोशल मीडिया पर आयरा खान और नूपुर शिखरे के मेहंदी सेरेमनी में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नुपुर शिखरे रैपर और सिंगर बादशाह के गाने 'जुगनू' पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. देखिए वीडियो