आदिवासी परम्परा के नाम पर नक्सली बारूद

  • Zee Media Bureau
  • Jun 10, 2018, 12:30 AM IST

झारखंड के खूंटी में एक ऐसी सरकार चल रही है जिसका दावा है कि वो न तो झारखंड राज्य का हिस्सा है न ही हिन्दुस्तान की हुकूमत का. नक्सलियों की विचारधारा के इर्द गिर्द घूमती ये खतरनाक सोच इलाके के लोगों को बागी बना रही है. भोले भाले लोगों को सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ भड़का रही है.

ट्रेंडिंग विडोज़