COVID-19 News Update: क्या फिर लौट रहा कोरोना? Govt Alert, Mask के साथ लगी यें पाबंदिया | Mock Drill

  • Zee Media Bureau
  • Apr 10, 2023, 08:15 PM IST

COVID-19 News Update: देश में Coronavirus के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.बढ़ते मामलों के बीच अब Modi Govt और States Govt पूरी तरह से Alert मोड पर आ गई हैं. तेजी से रफ्तार पकड़ रहे मामलों के बीच सोमवार को देशभर के Hospitals में Mock Drill किया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज्यादातर राज्य भी सावधानी बरत रहे हैं और कुछ पाबंदियों को वापस लागू कर रहे हैं. Haryana, Kerala और Pudducheri में Mask को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.