केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर क्या बोले कांग्रेस सांसद Pramod Tiwari?
- Zee Media Bureau
- Dec 18, 2024, 08:46 PM IST
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह केवल अंबेडकर जी का ही अपमान नहीं है... अगर अंबेडकर जी नहीं होते तो वे(अमित शाह) वहां बैठे भी नहीं होते। न लोकसभा होती और न ही राज्यसभा होती और न ही संविधान होता। इसलिए ये अपमान न केवल बाबा साहेब अंबेडकर का है बल्कि संविधान, राज्यसभा और लोकसभा का भी है..."