ये लड़ाई काम करने वाले और बदनाम करने वाले के बीच है- Kanhaiya Kumar | Lok Sabha Election 2024| News

  • Zee Media Bureau
  • May 23, 2024, 06:39 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये लड़ाई काम करने वाले और बदनाम करने वाले के बीच है... अभी मैं केवल उम्मीदवार हूं लेकिन जनता की मोहब्बत का असर देखिए कि 10 दिन के मेरे प्रचार का नतीजा ये है कि आदरणीय पीएम जो 10 साल से दिल्ली में रहते हैं उन्हें यमुना पार करने में 10 साल लगे हैं। हम अभी केवल प्रधानमंत्री को युमना पार लेकर आए हैं आप INDIA गठबंधन का समर्थन करें, हम पूरी की पूरी सरकार को यमुना पर लेकर आएंगे।

ट्रेंडिंग विडोज़