Commonwealth Games: जब सचिन और कुंबले भी नहीं दिला सके थे मेडल, 24 साल बाद क्या सपना पूरा करेंगी बेटियां

  • Zee Media Bureau
  • Jul 19, 2022, 08:35 PM IST

24 साल बाद क्रिकेट को भी इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली जगह. अजय जडेजा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1998 में लिया था हिस्सा. 1998 में पहली बार किसी एशियाई देश में खेले गए राष्ट्रमंडल खेल. इन मुकाबलों को ICC ने नहीं दिया था इंटरनेशनल मैचों का दर्जा.