ईसाई-मुस्लिम की शादी कट्टरपंथियों को क्यों ना-कुबुल है?

ऐसा ही एक मामला केरल से भी सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़की से शादी करना ईसाई युवक के लिए भारी पड़ रहा है.अब दोनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैंट शहाना और हैरिसन ने जब शादी की तो उन्हे एहसास नहीं था कि डगर इतनी मुश्किल होगी, देखिये यह रिपोर्ट...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 24, 2018, 07:40 PM IST

ऐसा ही एक मामला केरल से भी सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़की से शादी करना ईसाई युवक के लिए भारी पड़ रहा है.अब दोनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैंट शहाना और हैरिसन ने जब शादी की तो उन्हे एहसास नहीं था कि डगर इतनी मुश्किल होगी, देखिये यह रिपोर्ट...