Farmers Protest: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर क्या कह रहे हैं Chirag Pawan?
- Zee Media Bureau
- Dec 2, 2024, 05:05 PM IST
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "सरकार किसानों की बात सुनने के लिए और उनसे बात करने के लिए तैयार है। पिछली बार भी जिन कानूनों पर उनको एतराज था सरकार ने बिना किसी शर्त के उसे वापस लेने का काम किया। ये सरकार की नीयत को दर्शाता है कि पूरी तरीके से किसानों की भावना के साथ हमारी केंद्र की NDA काम करने का प्रयास कर रही है। बातचीत का रास्ता सरकार ने खोल रखा है। मुझे लगता है पहले बातचीत होनी चाहिए।"