Chirag Paswan को क्या नसीहत दे रहे हैं RJD नेता Tejashwi Yadav? | Breaking News | Hindi News

  • Zee Media Bureau
  • May 10, 2024, 04:53 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आरक्षण वाले बयान पर कहा, "...मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, उनके पिता जी की मूर्ति फेंकी गई, उनके घर को खाली करवाया गया, उनकी पार्टी को तोड़ा गया, पार्टी चुनाव चिह्न को छीनने की कोशिश हुई, चाचा-भतीजे में लड़ाई करवाई गई।कोई खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता लेकिन चिराग पासवान की अपनी सोच है।