जंगली जानवरों को खाना खिलाना और घुलना- मिलना पड़ सकता है महंगा!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 11, 2022, 02:55 PM IST

सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं. इनमें से कुछ की हरकतें मजेदार होती हैं तो कुछ की हरकतें आपको हैरानी में डाल देती हैं. कई बार तो लोग ऐसी हरकतों को देख परेशान भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ रूस के बर्फीले पहाड़ों पर हुआ जब सैलानी एक 'जंगली मूस' (हिरन की प्रजाति) को खाना खिलाने लगे. जंगली मूस कुछ देर तो शान्ति से खड़ा रहता है लेकिन एक झटके में वो दो बच्चों को अपने पैरों से मारकर वहां से भाग जाता है.