Kuno National Park से भागकर गांव में घुसा Namibiai Cheetah, मचा हड़कंप, Video आया सामने

  • Zee Media Bureau
  • Apr 2, 2023, 05:05 PM IST

Kuno National Park के जंगल से सटे विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में ओबान घुस गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, जानवरों की पल-पल मॉनिटरिंग कर रही टीम और वन अमला भी चीते को सुरक्षित वापस कूनो के जंगल में जे लाने में जुट गया है.