Chankya Niti For Money: कंगाल बना सकती हैं ये आदतें, आज ही छोड़ दें!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 20, 2023, 06:08 PM IST

Chanakya Niti For Money: आचार्य चाणक्य को भारत का महाना दार्शनिक और कुटनीतिज्ञ माना जाता है. उन्होंने मानव जीवन के सफलता और असफलता को लेकर कई सारी बातें कही हैं. उनकी बातों का संकलन चाणक्य नीति में किया गया है. चाणक्य नीति के अनुसार, इंसान को अपनी कुछ आदतों को समय रहते सुधार लेना चाहिए, वरना उसको कंगाल होने में देर नहीं लगती है.