लेटे-लेटे पंजा डुबोकर कर पीती रही पानी, आलस के आगे मजबूर बिल्ली

  • Zee Media Bureau
  • Jul 23, 2022, 08:00 PM IST

वीडियो में एक झबरे बाल वाली बिल्ली ज़मीन पर इस कदर पड़ी हुई है, मानों कितनी मेहनत कर घर लौटी हो. उसके सिरहाने ही एक पानी का कटोरा भी रखा है लेकिन पीने के लिए उसे उठना मंज़ूर नहीं, लिहाज़ा ज़मीन पर लेटे-लेटे ही उसने पानी के कटोरे में हाथ डाला और पंजा डूबोकर उसे ही चाटकर प्यास बुझाने की कोशिश करती नजर आई.