समझदारी दिखाकर बिल्ली ने किया इंप्रेस, वॉटर प्यूरिफायर को खुद से ऑन कर उसमें पानी पीती नजर आईं

  • Zee Media Bureau
  • Aug 12, 2022, 04:15 PM IST

वीडियो में बिल्ली ने लोगों को अपनी समझदारी दिखाकर आश्चर्यचकित कर दिया. अचरज भरी नजरों से लोगों ने बिल्ली को अपना काम खुद करते देखा. दरअसल बिल्ली एक वॉटर प्यूरिफायर को खुद से ऑन कर उसमें पानी पीती नजर आईं. जिसकी उम्मीद एक बिल्ली से तो किसी ने नहीं की थी.