भारत में फुटबाल में 'किक' क्यों नही ?
- Zee Media Bureau
- Jun 5, 2018, 12:39 AM IST
फुटबॉल.. दुनिया इस खेल की दीवानी है, लेकिन हिन्दुस्तान में फुटबॉल बदहाल है .दुनिया के सबसे पॉपुलर खेल की दुर्दशा भारत में ऐसी है कि यहां के नेशनल टीम के कप्तान को देश से अपील करनी पड़ रही है कि कोई तो आओ, खेल देखो, गाली दो या गुस्सा करो लेकिन मैच देखो. भारतीय फुटबॉल की दुर्दशा की वजह क्या है?