मुंबई के आसमान में उड़ता ताबूत !

एक प्लेन घनी आबादी वाले इलाके में क्रैश हो गया । इस उड़ते ताबूत ने 5 लोगों की जान ले ली । हादसे के कई घंटे बीतने के बाद कुछ सवाल हर किसी के जेहन में उमड़ रहे हैं कि आखिर गलती किसकी है ? इस हादसे का जिम्मेदार कौन है ? सवाल तो सबके पास है, लेकिन जवाब कोई नहीं दे रहा । किस तरह प्लेन काल बन गया, वो रिपोर्ट में देखिए ।

  • Zee Media Bureau
  • Jun 28, 2018, 10:20 PM IST

एक प्लेन घनी आबादी वाले इलाके में क्रैश हो गया । इस उड़ते ताबूत ने 5 लोगों की जान ले ली । हादसे के कई घंटे बीतने के बाद कुछ सवाल हर किसी के जेहन में उमड़ रहे हैं कि आखिर गलती किसकी है ? इस हादसे का जिम्मेदार कौन है ? सवाल तो सबके पास है, लेकिन जवाब कोई नहीं दे रहा । किस तरह प्लेन काल बन गया, वो रिपोर्ट में देखिए ।

ट्रेंडिंग विडोज़