कैमरा सब देखता है: आधे हिंदुस्तान में आसमानी 'सूनामी' आफत

हिंदुस्तान में बाढ़ से स्थिति विकराल होती जा रही है. उत्तर भारत के तमाम राज्य आसमानी आफत की ज़द में आ चुके हैं. पिछले 20 दिनों से पूर्वोत्तर राज्यों का बुरा हाल हो रखा है. अकेले असम में बाढ़ से 32 मौतें हो चुकी हैं. आलम ये है कि मानसूनी बारिश राहत कम और आफत ज्यादा बनकर टूट रही है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 5, 2018, 12:30 AM IST

हिंदुस्तान में बाढ़ से स्थिति विकराल होती जा रही है. उत्तर भारत के तमाम राज्य आसमानी आफत की ज़द में आ चुके हैं. पिछले 20 दिनों से पूर्वोत्तर राज्यों का बुरा हाल हो रखा है. अकेले असम में बाढ़ से 32 मौतें हो चुकी हैं. आलम ये है कि मानसूनी बारिश राहत कम और आफत ज्यादा बनकर टूट रही है.