व्हेल का 'चारा' बन गए केयाकर्स, सोशल मीडिया पर सब रह गए दंग

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 03:10 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दोस्तों का एक झुंड कयाकिंग करने निकला था. कयाकिंग करते समय दो नाविकों की जान तब आफत में पड़ गई जब एक व्हेल, मछलियों का पीछा करते हुए उनके कयाक के नीचे आ जाती है. इस घटना से पहले समुद्री पक्षी नाविकों को और आस-पास के केयाकर्स को आगाह करते हुए नजर आते हैं, मगर प्रकृति से दूर हो गया इंसान उनकी दी चेतावनी को समझ नहीं पाता. हालांकि इस घटना में व्हेल या नाविकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है.