बुराड़ी केस: फांसी वाले स्टूल की सबसे बड़ी तफ्तीश

दिल्ली के बुराडी में 11 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला साफ-साफ सामूहिक सुसाइड की ओर इशारा कर रहा है. अब एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें उन 11 लोगों में शामिल एक महिला हाथ में एक साथ 4 स्टूल लिए जा रही है. जिस दुकान से 4 स्टूल को खरीदा गया था, उस दुकान पर जी हिंदुस्तान पहुंचा. दुकानदार सुनील ने ज़ी हिंदुस्तान से खास बातचीत में बताया कि शनिवार को रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच एक महिला और एक बच्चा आया था और 700 रुपये में चार स्टूल हमारे दुकान से खरीद कर ले गए, देखिये यह रिपोर्ट...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 6, 2018, 12:22 AM IST

दिल्ली के बुराडी में 11 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला अब साफ-साफ सामूहिक सुसाइड की ओर इशारा कर रहा है. अब एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें उन 11 लोगों में शामिल एक महिला हाथ में एक साथ 4 स्टूल लिए जा रही है. जिस दुकान से 4 स्टूल को खरीदा गया था, उस दुकान पर जी हिंदुस्तान पहुंचा. दुकानदार सुनील ने ज़ी हिंदुस्तान से खास बातचीत में बताया कि शनिवार को रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच एक महिला और एक बच्चा आया था और ₹700 में चार स्टूल हमारे दुकान से खरीद कर ले गए, देखिये यह रिपोर्ट...