बुराड़ी: 11 मौतों के पीछे 'लव लीला'
बुराड़ी के फांसी घर से पुलिस को 11 रजिस्टरों के अलावा एक डायरी मिली है. एक नई डायरी हाथ लगी है, ये ललित की भांजी प्रियंका की निजी डायरी है, जिसके पन्नों में मौत की गुत्थी को और उलझा दिया है..पुलिस की जांच में अब तंत्र-मंत्र और आत्मा से इतर प्रेम प्रसंग का नया पहलू सामने आया है. डायरी के कवर पेज पर सुंदर लड़की लिखा है और ये पेज दिल के आकार में कटा है. डायरी में प्रियंका ने अपने जीवन के राज को परत-दर-परत शब्दों में बयां किये हैं, उसने मॉडल टाउन में रहने वाले एक युवक से दोस्ती और प्रेम का जिक्र करते हुए अपने मामा ललित से इसके लिए माफी भी मांगी है. देखें पूरी रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jul 9, 2018, 08:00 PM IST
बुराड़ी के फांसी घर से पुलिस को 11 रजिस्टरों के अलावा एक डायरी मिली है. एक नई डायरी हाथ लगी है, ये ललित की भांजी प्रियंका की निजी डायरी है, जिसके पन्नों में मौत की गुत्थी को और उलझा दिया है..पुलिस की जांच में अब तंत्र-मंत्र और आत्मा से इतर प्रेम प्रसंग का नया पहलू सामने आया है. डायरी के कवर पेज पर सुंदर लड़की लिखा है और ये पेज दिल के आकार में कटा है. डायरी में प्रियंका ने अपने जीवन के राज को परत-दर-परत शब्दों में बयां किये हैं, उसने मॉडल टाउन में रहने वाले एक युवक से दोस्ती और प्रेम का जिक्र करते हुए अपने मामा ललित से इसके लिए माफी भी मांगी है. देखें पूरी रिपोर्ट...