बुराड़ी कांड: 11 लाशों का 12वां गवाह भी मर गया
बुराड़ी की गली नंबर दो में जिस फांसी घर में शनिवार की रात एक आत्मा के कहने पर 11 लोग मोक्ष की तलाश में फांसी पर झूल गए उस फांसी घर में कोई और था जो सब कुछ छिपकर झरोखे से देख रहा था. कैसे एक एक करके सारे घर वालों को स्टूल पर चढ़ा दिया. कैसे उसने सबके मुंह पर पट्टी बांध दी. जिससे सबकी चीख दबकर रह जाए. वो ये भी देख रहा था कि बूढ़ी मां दूसरे कमरे में थीं वो फांसी पर लटक नहीं सकती थीं तो उसने उनका गला घोंट दिया .वो सब कुछ महसूस कर रहा था. वो चीखें सुन रहा था. उनका अपना चहेता ललित उस रात हैवान बन गया था. देखें पूरी रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jul 23, 2018, 07:40 PM IST
बुराड़ी की गली नंबर दो में जिस फांसी घर में शनिवार की रात एक आत्मा के कहने पर 11 लोग मोक्ष की तलाश में फांसी पर झूल गए उस फांसी घर में कोई और था जो सब कुछ छिपकर झरोखे से देख रहा था. कैसे एक एक करके सारे घर वालों को स्टूल पर चढ़ा दिया. कैसे उसने सबके मुंह पर पट्टी बांध दी. जिससे सबकी चीख दबकर रह जाए. वो ये भी देख रहा था कि बूढ़ी मां दूसरे कमरे में थीं वो फांसी पर लटक नहीं सकती थीं तो उसने उनका गला घोंट दिया .वो सब कुछ महसूस कर रहा था. वो चीखें सुन रहा था. उनका अपना चहेता ललित उस रात हैवान बन गया था. देखें पूरी रिपोर्ट...