बुराड़ी की 'आत्माओं' के साथ 'बीड़ी वाला बाबा'
बुराड़ी कांड में एक बाबा का जिक्र आ रहा है, कहा जा रहा है दिल्ली का ही रहने वाला एक बीड़ी बाबा मानसिक तौर पर बीमार ललित को आत्माओं का ज्ञान देता था और उसी बाबा से सीखकर उसने बड़ पूजा की, उसी बीड़ी बाबा की खोज पर जब सहयोगी सुमित निकले तो बीड़ी बाबा की गुफा देखकर दंग रह गए. देखिए इस खास रिपोर्ट में...
- Zee Media Bureau
- Jul 11, 2018, 08:30 PM IST
बुराड़ी कांड में एक बाबा का जिक्र आ रहा है, कहा जा रहा है दिल्ली का ही रहने वाला एक बीड़ी बाबा मानसिक तौर पर बीमार ललित को आत्माओं का ज्ञान देता था और उसी बाबा से सीखकर उसने बड़ पूजा की, उसी बीड़ी बाबा की खोज पर जब सहयोगी सुमित निकले तो बीड़ी बाबा की गुफा देखकर दंग रह गए. देखिए इस खास रिपोर्ट में...