11 दिन बाद बुराड़ी में लौटेंगी 11 आत्माएं?
दिल्ली के बुराड़ी सुसाइड कांड को डेढ़ सौ घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लोग बुराड़ी के संत नगर की गली नंबर 2 में जाने से डर रहे हैं. अफ़वाह है कि 11 आत्माएं 11 दिनों बाद वापस गली में लौटने वाली है, रजिस्टर में मोक्ष की बातें लिखवाने सिर्फ एक आत्मा नहीं आती थी. ललित के बूढ़े पिता की आत्मा के साथ 4 आत्माएं और आती थीं.
- Zee Media Bureau
- Jul 6, 2018, 11:20 PM IST
दिल्ली के बुराड़ी सुसाइड कांड को डेढ़ सौ घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लोग बुराड़ी के संत नगर की गली नंबर 2 में जाने से डर रहे हैं. अफ़वाह है कि 11 आत्माएं 11 दिनों बाद वापस गली में लौटने वाली है, रजिस्टर में मोक्ष की बातें लिखवाने सिर्फ एक आत्मा नहीं आती थी. ललित के बूढ़े पिता की आत्मा के साथ 4 आत्माएं और आती थीं.