बुराड़ी खुदकुशी कांड के पीछे निकला ये शख्स, आपको नहीं होगा यकीन

बुराड़ी खुदकुशी केस में सब कुछ अंधविश्वास के लिए पूरी प्लैनिंग के साथ हुआ. घर के पालतू कुत्ते को भी छत पर बांधा गया ताकि खुदकुशी के वक्त कोई शोरशराबा न हो, भाटिया परिवार की लड़की प्रियंका ने दरवाजा खोला 20 रोटियां लीं और दरवाजा बंद हो गया घर के दरवाजे के बाहर आखिरी बार झांकने वाली प्रियंका के चेहरे पर तब कोई तनाव नहीं था। आगे क्या हुआ जाने इस रिपोर्ट में.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 3, 2018, 10:30 PM IST

बुराड़ी खुदकुशी केस में सब कुछ अंधविश्वास के लिए पूरी प्लैनिंग के साथ हुआ. घर के पालतू कुत्ते को भी छत पर बांधा गया ताकि खुदकुशी के वक्त कोई शोरशराबा न हो, भाटिया परिवार की लड़की प्रियंका ने दरवाजा खोला 20 रोटियां लीं और दरवाजा बंद हो गया घर के दरवाजे के बाहर आखिरी बार झांकने वाली प्रियंका के चेहरे पर तब कोई तनाव नहीं था। आगे क्या हुआ जाने इस रिपोर्ट में.