वायरल X-ray: बरगद के बाद अब बाल्टी के खौफ से डरा बुराड़ी?
स्क्रीन पर दो तस्वीरें दिख रही हैं, दोनों ही तस्वीरें बुराड़ी के उसी मकान की हैं जहां 30 जून की रात 11 लोगों की मौत हुई थी, स्क्रीन की बायीं तरफ आप 1 जुलाई की तस्वीर देख रहे हैं और दायीं तरफ 4 जुलाई की, 1 जुलाई वाली तस्वीर में आप क्राइम ब्रांच के लोगों को देख रहे हैं जो छत पर जांच के लिए पहुंचे थे, इसके अलावा छत पर मौजूद है एक पानी की टंकी, दो स्टूल और एक पत्थर, 4 जुलाई वाली तस्वीर ज़्यादा ज़ूम करके ली गई है
- Zee Media Bureau
- Jul 5, 2018, 10:10 PM IST
स्क्रीन पर दो तस्वीरें दिख रही हैं, दोनों ही तस्वीरें बुराड़ी के उसी मकान की हैं जहां 30 जून की रात 11 लोगों की मौत हुई थी, स्क्रीन की बायीं तरफ आप 1 जुलाई की तस्वीर देख रहे हैं और दायीं तरफ 4 जुलाई की, 1 जुलाई वाली तस्वीर में आप क्राइम ब्रांच के लोगों को देख रहे हैं जो छत पर जांच के लिए पहुंचे थे, इसके अलावा छत पर मौजूद है एक पानी की टंकी, दो स्टूल और एक पत्थर, 4 जुलाई वाली तस्वीर ज़्यादा ज़ूम करके ली गई है