क्या यूपी के जिला अस्पताल में लड़ाकू आवारा सांड रहते हैं?

यूपी के हापुड़ में आवारा सांडों की लड़ाई ने लोगों को डरा दिया. यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर दो सांड आपस में उलझ गए. इमरजेंसी के गेट पर सांडो की लड़ाई देखकर मरीजों में दहशत फैल गई. आवारा सांडों को देखकर इलाज कराने आये मरीज अस्पताल से भागने लगे. मरीजों में अफरा-तफरी मची रही लेकिन डॉक्टर आराम फरमाते रहे. काफी देर बाद अस्पताल के दो कर्मचारी डंडा लेकर बाहर निकाले और आवारा सांडो को भगाया.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 3, 2018, 11:42 AM IST

यूपी के हापुड़ में आवारा सांडों की लड़ाई ने लोगों को डरा दिया. यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर दो सांड आपस में उलझ गए. इमरजेंसी के गेट पर सांडो की लड़ाई देखकर मरीजों में दहशत फैल गई. आवारा सांडों को देखकर इलाज कराने आये मरीज अस्पताल से भागने लगे. मरीजों में अफरा-तफरी मची रही लेकिन डॉक्टर आराम फरमाते रहे. काफी देर बाद अस्पताल के दो कर्मचारी डंडा लेकर बाहर निकाले और आवारा सांडो को भगाया.