देखिए, बाबा बर्फानी का बेजुबान भक्त !
घाटी में आजकल भक्तिमय माहौल है. हर तरफ बाबा बर्फानी के जयकारे हो रहे हैं. इस का असर लगता है बेजुबानों पर भी हो रहा है. कल अमरनाथ गुफा के पास एक भुरे रंग का भालू पहुंच गया. लोगों ने भालू को देखा तो हैरान हो गए. सबको लगा आखिर इतनी ठंड में भालू कहां से पहुंचा मगर थोड़ी देर बाद सबको समझ में आ गया. इस पहाड़ी जीव को सबने इत्मीमान से भोले का दर्शन करने दिया और फिर ये अपने रास्ते पर आगे निकल गया.
- Zee Media Bureau
- Jul 1, 2018, 10:30 AM IST
घाटी में आजकल भक्तिमय माहौल है. हर तरफ बाबा बर्फानी के जयकारे हो रहे हैं. इस का असर लगता है बेजुबानों पर भी हो रहा है. कल अमरनाथ गुफा के पास एक भुरे रंग का भालू पहुंच गया. लोगों ने भालू को देखा तो हैरान हो गए. सबको लगा आखिर इतनी ठंड में भालू कहां से पहुंचा मगर थोड़ी देर बाद सबको समझ में आ गया. इस पहाड़ी जीव को सबने इत्मीमान से भोले का दर्शन करने दिया और फिर ये अपने रास्ते पर आगे निकल गया.