दोनों भाइयों का ऐसा कमाल, हैरान हो रहा सोशल मीडिया!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 13, 2022, 02:25 PM IST

पिता और मां के घर पर ना होने के चलते दो भाई घर में मस्ती कर रहे थे. किचन के बर्तनों को सटीक एंगल पर लगाकर छोटा भाई TT बॉल को वाटर कप में बाउंस करने वाला था. बड़ा भाई इंतजार करता रहता है कि बॉल कब कप के पास आएगी और जैसे ही बॉल करीब आती है, वैसे ही बड़ा भाई TT बॉल को एक परफेक्ट किक मारकर आगे थ्रो कर देता है. सोशल मीडिया को दोनों की कलाबाजी बहुत पसंद आ रही है.