मां ने पोछे आंसू तो दुल्हन को हुई मेकअप खराब होने की टेंशन, Video हो गया Viral

  • Arpna Dubey
  • Dec 22, 2023, 04:30 PM IST

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन की विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे तो दुल्हन की विदाई का इमोशनल पल होता है लेकिन दुल्हन की एक बात सभी को हंसा देती है. दरअसल वीडियो में देख सकते हैं कि विदाई के वक्त दुल्हन के बहते आंसुओं को उसकी मां पोछती है लेकिन तभी दुल्हन को अपना मेकअप खराब होने की चिंता सताने लगती है. ऐसे में लड़की अपनी मां से कहती है कि उन्होंने उसका पूरा मेकअप खराब कर दिया.इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.