सेना में बढ़ेगा ब्रह्मोस मिसाइल का जखीरा, क्या है भारत के इरादे, जानिए BrahMos क्रूज मिसाइल की खासियत
- Zee Media Bureau
- Sep 23, 2022, 01:35 PM IST
चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तनातनकी के बीच भारत अपनी सैन्य क्षमता में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी क्रम में भारत लगातार आधुनिक फाइटर जेट, युद्धपोत और मिसाइलों को विकसित करने पर जोर दे रहा है. थल, जल और हवा में दुश्मन को पटखनी देने के लिए भारत अपनी ताकत को लगातार बढ़ा रहा है. इस कड़ी में रक्षा मंत्रालय ने एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं. यह डील करीब 1700 करोड़ रुपये की है. इस डील के बाद अतिरिक्त ब्रह्मोस मिसाइलों की सप्लाई सुनिश्चित होगी. रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ब्रह्मोस मिसाइल मिलने के बाद इसे इंडियन नेवी के अग्रिम मोर्चों के युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.