संसद में हंगामे पर क्या कह रहे हैं BJP सांसद Ravi Shankar Prasad?
- Zee Media Bureau
- Dec 10, 2024, 05:29 PM IST
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "यह पीड़ादायक है और हम इसकी भर्त्सना करते हैं। हम लोग देश के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। संसद देश की सबसे बड़ी पंचायत है। आप(विपक्ष) सदन को चलने दीजिए, अपनी बात उठाइए, जनता की समस्या को समझें...मुझे लगता है कि राहुल गांधी को समझाने की कोशिश की जाए कि संसद चलाने में जिम्मेदारी बहुत जरूरी होती है...वे विपक्ष के नेता हैं, गंभीरता भी होनी चाहिए..."