बाइक जिम्मेदारी के साथ चलाने के लिए होती है, आग लगाने के लिए नहीं!
- Zee Media Bureau
- Jun 20, 2022, 07:05 PM IST
गाना गाते वक्त आग लगाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोग भले ही आग ना लगा पाएं मगर ये शख्स गाड़ी चलाते-चलाते जरूर किसी न किसी दिन आग लगा देगा! अपने दोस्तों के साथ शाम के समय बाइक पर सैर करने निकला शख्स बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक पर फ्रंट व्हीली करने लगता है. कुछ ही पलों में व्हीली करते वक्त शख्स की गाड़ी 90° पर आ जाती है. बाइक का साइलेंसर जमीन में घिसने लगता है और उसमे से चिंगारी निकलने लगती है और आखिरकार बाइकर का बैलेंस बिगड़ने से वो मुंह के बल गिर जाता है.