कैमरे में रिकॉर्ड हुआ भयावह तूफान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 15, 2022, 02:40 PM IST

हाई-वे के किनारे एक दुकान में खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में तेज तूफान का मंजर रिकॉर्ड किया. तूफान इतना तेज था कि सड़क किनारे लगा बिलबोर्ड उखड़कर हाई-वे का एक साइड पार कर दूसरे में पहुंच जाता है. एक बाइक सवार इस तूफान में अपनी बाइक आगे बढ़ा ही रहा होता है कि बिलबोर्ड उसके ऊपर से गुजर जाता है.