बिहार: क्या प्रशासन कर रहा है हादसे का इंतजार ?

बिहार के बेतिया में किस तरह लोग नहर पार करते हैं ये तस्वीर आपको दिखाते हैं. नहर के एक पिलर से दूसरे पिलर पर बिजली के खंभे रखे हुए हुए जिस पर जान जोखिम में डालकर लोग एक पिलर से दूसरे पिलर पर पहुंचते हैं. देखिए कि जरा सा पैर फिसलने पर सीधे सैलाब में बहने का खतरा है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 27, 2018, 10:08 AM IST

बिहार के बेतिया में किस तरह लोग नहर पार करते हैं ये तस्वीर आपको दिखाते हैं. नहर के एक पिलर से दूसरे पिलर पर बिजली के खंभे रखे हुए हुए जिस पर जान जोखिम में डालकर लोग एक पिलर से दूसरे पिलर पर पहुंचते हैं. देखिए कि जरा सा पैर फिसलने पर सीधे सैलाब में बहने का खतरा है.