थाइलैंड में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...
थाइलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों में से 4 को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया. 17 दिन से गुफा में फंसे इन बच्चों को निकालने के लिए पूरी दुनिया की ताकत लगी हुई थी.13 विदेशी और थाईलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर ने, रविवार को तेज किया तो बड़ी कामयाबी मिली.12 बच्चों में से 4 को बाहर निकाल लिया. बाकी बचे 8 बच्चों और कोच को निकालने का मिशन जारी है. मिशन में शामिल एक आर्मी कमांडर के मुताबिक बच्चों को बाहर निकालने में करीब 2 से 4 दिन का वक्त लग सकता है. रेस्क्यू टीम ने अपने प्लान की कई बार रिहर्सल की थी. अगर हम इंतजार करेंगे, और आने वाले दिनों में फिर से बारिश होने लगी, तो इतने दिनों से पानी निकालने में लगी हमारी मेहनत बेकार हो जाएगी. गुफा में जहां बच्चे बैठे हैं और इससे इलाका महज 10 वर्ग मीटर का रह जाएगा. थाईलैंड मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ऐसे में बचाव दल को लग रहा है कि मॉनसून की बरसात की वजह से बच्चों को निकालना और मुश्किल हो सकता है
- Zee Media Bureau
- Jul 9, 2018, 10:20 AM IST
थाइलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों में से 4 को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया. 17 दिन से गुफा में फंसे इन बच्चों को निकालने के लिए पूरी दुनिया की ताकत लगी हुई थी.13 विदेशी और थाईलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर ने, रविवार को तेज किया तो बड़ी कामयाबी मिली.12 बच्चों में से 4 को बाहर निकाल लिया. बाकी बचे 8 बच्चों और कोच को निकालने का मिशन जारी है. मिशन में शामिल एक आर्मी कमांडर के मुताबिक बच्चों को बाहर निकालने में करीब 2 से 4 दिन का वक्त लग सकता है. रेस्क्यू टीम ने अपने प्लान की कई बार रिहर्सल की थी. अगर हम इंतजार करेंगे, और आने वाले दिनों में फिर से बारिश होने लगी, तो इतने दिनों से पानी निकालने में लगी हमारी मेहनत बेकार हो जाएगी. गुफा में जहां बच्चे बैठे हैं और इससे इलाका महज 10 वर्ग मीटर का रह जाएगा. थाईलैंड मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ऐसे में बचाव दल को लग रहा है कि मॉनसून की बरसात की वजह से बच्चों को निकालना और मुश्किल हो सकता है