देखिए थाईलैंड की एक ऐसी गुफा जहां नौ दिन से फंसे हैं 12 बच्चे, रेस्क्यू में लग सकता है इतना वक्त...

थाईलैंड की एक गुफ़ा में नौ दिन से लापता रहे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को तलाश लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन गुफ़ा में पानी का स्तर बढ़ रहा है और कीचड़ की वजह से उन तक पहुंचना मुश्किल है. फुटबॉल टीम अपने कोच के साथ 23 जून को गायब हुई थी. इन खिलाड़ियों की उम्र 11 से 16 के बीच है. वे सभी युवा फुटबॉल टीम के सदस्य हैं और अपने 25 साल के कोच के साथ इस गुफा में गए थे. बताया जाता है गुफा के अंदर जाने वाला रास्ता बारिश की वजह बंद हो गया था और पानी के जमा होने से ये सभी लोग बाहर नहीं निकल पाए थे. आपको बता दे कि इस गुफा में जब बच्चे पहुंचे थे तब यहाँ बाढ़ के हालात नहीं थे, लेकिन बाद में अचानक बारिश से पानी भरता गया और उस पानी से बचने के लिए बच्चे गहरी गुफा में और अंदर घुसते चले गए. गुफा में जिस जगह पर ये बच्चे हैं वहां फिलहाल अब हालात ऐसे हैं कि डाइविंग करके पहुंचा जा सकता है. सेना ने इन बच्चों को ढूंढ लिया है. प्रशासन का कहना है की इन लोगों को बाहर लाने में एक महीने का वक्त भी लग सकता है. अमेरिका और ब्रिटेन के डाइवर्स के साथ आर्मी और नेवी इन बच्चों के रेस्क्यू में लगी हुई है. अब इन बच्चों तक नेवी के डाइवर्स पहुंचेंगे और सबसे पहले उन तक खाना पहुचायेंगे जिससे वो जिंदा रह सके और इसके बाद इन बच्चों को वापस लाने के लिए इनको डाइविंग सिखाई जाएगी.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 3, 2018, 12:23 PM IST

थाईलैंड की एक गुफ़ा में नौ दिन से लापता रहे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को तलाश लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन गुफ़ा में पानी का स्तर बढ़ रहा है और कीचड़ की वजह से उन तक पहुंचना मुश्किल है. फुटबॉल टीम अपने कोच के साथ 23 जून को गायब हुई थी. इन खिलाड़ियों की उम्र 11 से 16 के बीच है. वे सभी युवा फुटबॉल टीम के सदस्य हैं और अपने 25 साल के कोच के साथ इस गुफा में गए थे. बताया जाता है गुफा के अंदर जाने वाला रास्ता बारिश की वजह बंद हो गया था और पानी के जमा होने से ये सभी लोग बाहर नहीं निकल पाए थे. आपको बता दे कि इस गुफा में जब बच्चे पहुंचे थे तब यहाँ बाढ़ के हालात नहीं थे, लेकिन बाद में अचानक बारिश से पानी भरता गया और उस पानी से बचने के लिए बच्चे गहरी गुफा में और अंदर घुसते चले गए. गुफा में जिस जगह पर ये बच्चे हैं वहां फिलहाल अब हालात ऐसे हैं कि डाइविंग करके पहुंचा जा सकता है. सेना ने इन बच्चों को ढूंढ लिया है. प्रशासन का कहना है की इन लोगों को बाहर लाने में एक महीने का वक्त भी लग सकता है. अमेरिका और ब्रिटेन के डाइवर्स के साथ आर्मी और नेवी इन बच्चों के रेस्क्यू में लगी हुई है. अब इन बच्चों तक नेवी के डाइवर्स पहुंचेंगे और सबसे पहले उन तक खाना पहुचायेंगे जिससे वो जिंदा रह सके और इसके बाद इन बच्चों को वापस लाने के लिए इनको डाइविंग सिखाई जाएगी.