Bigg Boss OTT3: Ranvir Shorey ने बताया कैसे Sana Makbul-Shivani से ठनी लेकिन Arman-Kritika आए पसंद

  • Arpna Dubey
  • Aug 3, 2024, 06:07 PM IST

Bigg Boss OTT 3 की Winner Sana Makbul बन गई हैं. वहीं Naezy दूसरे पोजिशन पर रहे जबकि Ranvir Shorey Top 3 में आकर आउट हो गए. लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आकर रणवीर शौरी का जो रिएक्शन रहा वो वायरल हो रहा है. वहीं Ranvir Shorey ने बताया कि कैसे Sana Makbul, Shivani, Vishal और Lovekesh से उनकी ठनी लेकिन Arman-Kritika उन्हें पसंद आए.