जमुई में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मरीज को यूरो बैग की जगह लगाई बोतल!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 9, 2023, 06:40 PM IST

जमुई के एक अस्पताल से लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां झाझा रेल पुलिस के द्वारा बेहोशी अवस्था में एक यात्री को सदर अस्पताल लाया गया था, जिसे यूरो बैग लगाने और कंवर्सन कंट्रोल करने के लिए इप्सोलिन इंजेक्शन के साथ गैस की सुई देने के लिए चिकित्सक ने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा लेकिन यह सब दवाइयां इमरजेंसी के स्टाक में नहीं मिली, नतीजतन स्वास्थ्य कर्मी ने यूरोबैग की जगह बोतल तो लगा दिया.